जनपद में 26 सितम्बर को राज्य महिला आयोग की सदस्य विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी सम्मिलित

जनपद में 26 सितम्बर को राज्य महिला आयोग की सदस्य विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी सम्मिलित
नैमिष टुडे/ संवाददाता
प्रतापगढ़/उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा दिनांक 26 सितम्बर 2025 को पूर्वान्ह 9.30 बजे जनपद प्रतापगढ़ आयेंगी। महिला आयोग की सदस्य पूर्वान्ह 11.30 बजे जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं उपायुक्त स्वतः रोजगार के द्वारा निर्धारित स्थल पर विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति में रानीगंज एवं सदर तहसील की स्वयं सहायता समूह आदि से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के क्रम में अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के साथ संवाद से समाधान कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी। दोपहर 12.30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गजराही का निरीक्षण एवं नारी शक्ति से संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी। अपरान्ह 1.30 बजे ग्रामसभा रेड़ी नेवादा मुस्तर्का मैदान में महिला संवाद एवं सेवा पखवाड़ा, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी। अपरान्ह 5.30 बजे तुलसीसदन में माननीय प्रधानमंत्री जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगी। उसके उपरान्त सांयकाल 7.30 बजे चौक घण्टाघर पर श्री राम लीला समिति द्वारा आयोजित प्रभु श्री रामचन्द्र जी एवं माता जानकी का विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें