
भये प्रकट कृपाला दीनदयाला कोशल्या हितकारी
जयकारे की गूँज के साथ हुआ श्री राम जी का प्राकट्य
नैमिष टुडे/संवाददाता
लालगंज प्रतापगढ़। क्षेत्र के सगरासुंदरपुर बाजार ( लक्ष्मणपुर रोड) पर चल रही श्री राम लीला में कलाकारों ने अपनी सुन्दर भूमिका से राम लीला को जीवंतता प्रदान की।राजा दशरथ जी के दरबार में श्रृंगी ॠषि की उपस्थिति का दृश्य अत्यंत सराहनीय रहा।पुत्रेष्टि यज्ञ के पश्चात श्री राम जी के प्राकट्य के अवसर पर ” भये प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी” मधुर स्वर के साथ जयकारे की ध्वनि गूँज उठी ।चारों तरफ हर्ष ध्वनि के साथ लोग आनंदित नजर आए। तत्पश्चात वशिष्ठ जी ने चारों भाइयों का नामकरण किया।शिक्षा ग्रहण के पश्चात विश्वामित्र के साथ जाकर ताड़का का बध करना और ऋषि मुनियों को कष्ट देने वाले मारीच तथा सुबाहु के बध आज की राम लीला का प्रमुख आकर्षण रहा।विभिन्न भूमिकाओं में पात्रों ने अपनी अमिट छाप छोड़ते हुए लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्रीराम राम लीला कमेटी सगरासुंदरपुर अपने नये तेवर के साथ राम लीला को सफल बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है दूर दराज से आये दर्शक कार्यक्रम की सराहना कर रहे हैं। आये हुए अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए समाज सेवी संजय शुक्ल ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगों को बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।संचालन का निर्वहन रत्नाकर तिवारी के जिम्मे रहा। अंत मेें समिति के अध्यक्ष शिव शंकर शुक्ल ने अतिथियों का आभार प्रकट किया।