
हीरागंज बाजार में मां भगवती ऑटो सेल्स का विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ
इलेक्ट्रिक स्कूटी और ई-रिक्शा से पर्यावरण संरक्षण व रोजगार को मिलेगा बढ़ावा-विनोद सरोज
नैमिष टुडे/संवाददाता
कुंडा प्रतापगढ़।नगर पंचायत हीरागंज बाजार के नया पुरवा में मंगलवार को मां भगवती ऑटो सेल्स शोरूम का भव्य उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं बाबागंज विधायक विनोद सरोज रहे। उन्होंने फीता काटकर शोरूम का शुभारंभ किया और उपस्थित लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों के महत्व से अवगत कराया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पति कुलदीप पटेल, जिला पंचायत सदस्य दिलीप पांडेय,पूर्व प्रमुख हितेश प्रताप सिंह पंकज , प्रदीप सिंह, प्रमुख पति रामयश सरोज, संजय सिंह कनावा, काजू सिंह, सन्नू सिंह, पप्पन सिंह सभासद, नूर आलम फारूकी सहित क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने शोरूम के उद्घाटन पर प्रोपराइटर को शुभकामनाएं दीं और इसे क्षेत्र के लिए उपयोगी बताया। शोरूम में इलेक्ट्रिक स्कूटी और ई-रिक्शा की बिक्री की व्यवस्था की गई है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहकों को किफायती एवं पर्यावरण-हितैषी वाहन उपलब्ध होंगे। बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों और प्रदूषण की समस्या को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन भविष्य के लिए लाभकारी विकल्प माने जा रहे हैं।उद्घाटन समारोह के दौरान अतिथियों ने कहा कि ऐसे प्रयास ग्रामीण अंचलों में व्यवसायिक गतिविधियों को गति देंगे और युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करेंगे। अंत में शोरूम के प्रोपराइटर सुशील सिंह व विवेक सिंह ने सभी अतिथियों व ग्राहकों का आभार व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण सेवा और बेहतर वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे।