
आगरा , जनपद में वृक्षारोपण महा अभियान-2025 की तैयारियों हेतु डॉ.हरिओम आईएएस, प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास और उद्यमशीलता, जनपद हेतु नामित नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक संपन्न
जनपद में वृक्षारोपण महा अभियान-2025 हेतु सभी तैयारियां पूर्ण,वन विभाग,1491822 , व अन्य विभाग 4148400 सहित 5653 स्थानों पर कुल 5640222 लगाए जाएंगे पौधे
विष्णु सिकरवार
आगरा। मंगलवार को जनपद में वृक्षारोपण महा अभियान-2025 की तैयारियों हेतु डॉ.हरिओम आईएएस, प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास और उद्यमशीलता,जनपद हेतु नामित नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में नोडल अधिकारी ने कल 09 जुलाई को होने वाले वृक्षारोपण की तैयारियों हेतु विभागवार विस्तृत समीक्षा की,बैठक में बताया गया कि जनपद में कुल 5640222 पौधारोपण किया जाएगा जिसमें वन विभाग द्वारा,1491822, व अन्य 28 से अधिक विभागों द्वारा 4148400 पौधरोपण किया जाएगा।
विभागवार पौधारोपण लक्ष्य में पर्यावरण विभाग,185000,ग्राम्य विकास,1953000,राजस्व विभाग,163000,पंचायतराज विभाग,197000,आवास विकास विभाग,12000,औद्योगिक विकास विभाग,11000,नगर विकास विभाग को 334600 लक्ष्य के अंतर्गत नगर निगम,आगरा,274600 अन्य नगरीय निकाय,60000,लोक निर्माण विभाग, 22000,जल शक्ति विभाग को लक्ष्य 25200 के अंतर्गत सिचाई एवं जल संसाधन विकास,13700 व नामामि गंगा एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग,11500, रेशम विभाग,23000, कृषि विभाग,780000,पशुपालन विभाग,9400,सहकारिता विभाग,7700,उद्योग विभाग,21400, विद्युत ऊर्जा विभाग,7000,माध्यमिक शिक्षा विभाग,12000,बेसिक शिक्षा विभाग,22900,प्रावधिक शिक्षा विभाग,8000,उच्च शिक्षा विभाग,34500,श्रम विभाग,5600, स्वास्थ विभाग,15000,परिवहन विभाग,5300,रेलवे विभाग,16000,रक्षा विभाग,9000,उद्यान विभाग,240000,गृह विभाग,17800 , अन्य विभाग 11000 पौधों द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि मुख्य कार्यक्रम आवास विकास सेक्टर 09 स्थित निगम पार्क में मुख्य अतिथि मंत्री उच्च शिक्षा विभाग उ.प्र. योगेंद्र उपाध्याय,तथा जनपद के.जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न होगा।
डीएफओ ने बताया कि जनपद में 5653 स्थानों पर मियाबाकी पद्धति सहित पौधारोपण होगा, इन स्थानों को चिह्नित कर पूर्व में ही गड्ढा खुदान सहित अन्य कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है, तहसील व ब्लॉक तथा नगरीय निकायों, पंचायतों में संबंधित जनप्रतिनिधियों के द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा।
डीएफओ ने बताया कि वन विभाग की कुल 22 पौधशालाओं में आंवला, बेल,पीपल, बरगद, पाकड़, अर्जुन, गुलमोहर, सहित विभिन्न फलदार प्रजातियों के 59 लाख पौधे विभिन्न रेंज में स्थिति नर्सरी में तैयार किए गए, जहां से संबंधित विभागों द्वारा आवंटित लक्ष्य के अनुरूप पौधशालाओं से सभी विभागों द्वारा शत प्रतिशत पौध उठान का कार्य पूर्ण किया जा चुका है,वृक्षारोपण महाअभियान-2025 के सफल संचालन हेतु वन विभाग कार्यालय, ताजगंज आगरा में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिसका नंबर 0562- 2331297 है,जिसमें सभी विभागों हेतु अलग-अलग कर्मचारियों को नोडल बनाया गया है जो कि सम्बन्धित विभागों को सभी प्रकार की पूर्ण जानकारी प्रदान करेगें।
09 जुलाई को प्रातः 06:00 बजे से सांय 06:00 बजे तक वृक्षारोपण की रिपोर्ट प्रत्येक घंटे पोर्टल पर अपलोड की जायेगी। सभी सम्बन्धित विभाग वृक्षारोपण की प्रत्येक घंटे की रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने हेतु कर्मचारियों को नामित कर दिया गया है जो कि वन विभाग कार्यालय ताजगंज स्थित कंट्रोल रूम पर उपस्थित रहकर प्रत्येक घंटे अपने विभाग की वृक्षारोपण रिपोर्ट संकलित कर उपलब्ध करायेंगे ताकि ससमय सूचना पोर्टल पर अपलोड की जा सके।सभी विभाग अपने मुख्यालय यथा तहसील स्तर, ब्लाक स्तर पर वृहद वृक्षारोपण कार्यकम करायेंगे इस हेतु जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर लिया गया है।सभी विभागों के कार्यालयाध्यक्ष अपने विभाग के 02 बड़े वृक्षारोपण स्थलों पर स्वयं भी पौधारोपण करेंगे,ग्राम्य विकास विभाग को वृक्षारोपण स्थलों की सूचना ब्लाकवार उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया है। कल प्रातः 06 बजे से शाम 06 बजे तक वृहद वृक्षारोपण होने के पश्चात उसकी जियो टैगिंग 05 दिन के अन्दर पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
बैठक में नोडल अधिकारी महोदय ने सभी को निर्देश दिए कि सभी विभागों को प्रत्येक घंटे पर जीपीएस युक्त फोटो सहित पौधारोपण की रिपोर्ट कंट्रोल रूम को प्रेषित करें, पौधों की सिंचाई हेतु जल की व्यवस्था, ट्रीगार्ड सहित अन्य उपायों द्वारा सुरक्षा सुनिश्चित करने, पौध आवंटन के सापेक्ष शतप्रतिशत पौधारोपण करने को निर्देशित किया गया,स्वच्छ व स्वस्थ पर्यावरण सृजित करने वृक्षारोपण महा अभियान-2025 के अंतर्गत “एक पेड़ मां के नाम- 2.0” में लगाए जा रहे पौधों की सुरक्षा, जीवितता सुनिश्चित करने, सभी सामाजिक संस्थाओं,आमजन की इस मुहिम में भागीदारी सुनिश्चित कर जन अभियान के रूप में सफल बनाने के निर्देश दिए।