
आगरा , शिव मंदिरों पर लगने वाले धार्मिक मेले व ऐतिहासिक परिक्रमा मार्ग पर करें व्यवस्थाएं: मनोज अग्रवाल
-भारतीय हिंदू सेवा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष ने श्रावण मास में सुचारू व्यवस्थाओं के लिए जिलाधिकारी व नगर आयुक्त से की मांग
विष्णु सिकरवार
आगरा। भारतीय हिंदू सेवा संस्था की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि संस्था के प्रदेश अध्यक्ष एवं हिंदूवादी नेता मनोज अग्रवाल ने श्रावण मास में महानगर आगरा के चारों प्राचीन एवं ऐतिहासिक शिव मंदिरों पर लगने वाले धार्मिक मेले और शिव परिक्रमा पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुधारने के लिए जिलाधिकारी आगरा एवं नगर आयुक्त आगरा को पत्र भेजकर सुचारू व्यवस्थाओं की मांग की है। अधिकारियों को प्रेषित पत्र में उन्होंने लिखा है कि उल्लेखनीय श्रावण मास प्रारम्भ हो रहा है। आगरा की चारों सीमाओं पर स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक शिव मन्दिर राजेश्वर नाथ महादेव, बल्केश्वर, पृथ्वीनाथ और कैलाश महादेव पर चारों सोमवारों को मेला लगता हैं। इन चारों शिवालयों के अलावा महानगर के मध्य में रावतपाड़ा स्थित प्राचीन श्री मनः कामेश्वर एवं एमजी रोड स्थित रावली महादेव मन्दिरों सहित अन्य शिवालयों पर भी विशेष तौर पर सोमवार को शिव भक्तों की अपार भीड़ अपने आराध्य देव के दर्शन कर जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक के लिए उमड़ती है। इसके अलावा 20 जुलाई को प्राचीन परम्परानुसार चारों प्राचीन शिवालयों की परिक्रमा शुरू होगी जिसका समापन 21 जुलाई सोमवार को बल्केश्वर महादेव मन्दिर पर होगी। इसी दिन बल्केश्वर महादेव मन्दिर का विख्यात धार्मिक मेला भी लगेगा। शिव परिक्रमा एवं चारों सोमवार को प्राचीन शिवालयों पर अलग-अलग लगने वाले लक्खी मेला में उमड़ने वाले शिवभक्तों की सुविधाओं के लिए भारतीय हिन्दू सेवा संस्था द्वारा निम्न मांग की जाती है:-
सभी शिवालयों से सम्बंधित मार्गों और परिक्रमा पर जल भराव से मुक्ति, सड़कों की मरम्मत, बंद स्ट्रीटलाइटें सही करवाने और अंधकार में डूबे क्षेत्रों में नई स्ट्रीट लाइटें लगवाने, यमुना नदी सहित शिवालों पर बैरीकेटिंग करवाने यातायात व्यवस्था दुरस्त रखने के जरूरी प्रबंध करवाने बायों टायलेट, बिजली के खंबों पर पीबीसी और पर्याप्त साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं समय से पूर्व ही करवा ली जाएं ताकि मेलों और शिव परिक्रमा मार्ग तथा सम्बंधित शिवालयों में भक्तों को असुविधाओं का सामना न करना पड़े। इनके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के भी पर्याप्त एवं उचित प्रबंध करवाना भी बेहद जरूरी है। प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने मांग की है कि प्रत्येक सोमवार को लगने वाले मेला और शिव परिक्रमा मार्ग पर सभी जरूरी व्यवस्थाओं समय रहते इन्तजाम करा लिया जाये ताकि भोलेनाथ के भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना न करना पड़े।