आगरा , समूहों को रोजगार स्थापित कराने तथा समय से ऋण वापसी के दिए निर्देश

आगरा , समूहों को रोजगार स्थापित कराने तथा समय से ऋण वापसी के दिए निर्देश

विष्णु सिकरवार

आगरा। उत्तर प्रदेश राज्य आजीविका मिशन ग्राम विकास उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में मंगलवार को विकास खंड सभागार में खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में प्रेरणा का आयोजन किया गया। जिसमें समूह सखियों के साथ मूल्यांकन/समीक्षा बैठक की गई। बैठक में बैंक सखी बार समीक्षा की गई। विकास खंड अकोला में कुल 15 बैंकों में तैनात बैंक सखी उपस्थिति रहीं। बैठक में सी समूह की सी सी एल करवाने तथा सी सी एल के साथ-साथ समूहों को रोजगार स्थापित कराने एवं समय से ऋण वापसी कराने के निर्देश दिए तथा बैंक सखियों के कार्य में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए सहायक विकास अधिकारी आईएसबी रविंद्र सिंह द्वारा संबंधित बैंक प्रबंधकों से दूरभाष पर बात कर समस्या का समाधान किया गया। बैठक में अन्य समस्याओं को नोट किया गया। कार्य व्रत जारी कर संबंधित से समस्या का समाधान किया जाएगा। बैंक सखियों को व ब्लॉक मिशन प्रबंधकों को ससमय लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। बैठक में सहायक विकास अधिकारी पंचायत आईएसबी रविंद्र सिंह, ब्लॉक मिशन प्रबंधक संजय तिवारी, नीरज सिंह भगौर, महीपाल सिंह,बंटी आदि लोग मौजूद रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें