
आगरा , बजरंगदल ने की सेवा सबकी शुरुआत चलाया वृक्षारोपण अभियान
विभाग संयोजक आर के इंदौलिया के नेतृत्व में लगाए दर्जनों पेड़
बिष्णु सिकरवार
आगरा। बजरंगदल ने की सेवा सप्ताह की शुरुआत मंगलवार को किरावली मिनी स्टेडियम बजरंगदल के विभाग संयोजक आर के इंदौलिया के नेतृत्व में वृक्षारोपण अभियान चलाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बजरंगदल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया द्वारा वटवृक्ष का पेड़ लगाया गया। नीरज दोनेरिया ने बताया कि बजरंगदल पूरे भारत वर्ष में सेवा का अभियान चलाया जा रहा है सेवा सप्ताह के कार्यक्रम कर रहा है पूरे देश में दस हजार प्रखंडों में वृक्षारोपण और चिकित्सा शिविर लगाएगा वृक्षों से हमें कई लाभ होते हैं। ऑक्सीजन प्रदान करते हैं वायु को शुद्ध करते हैं:जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करते हैं:वन्यजीवों के लिए आवास प्रदान करते हैं। बजरंगदल लव जिहाद, गौरक्षा, धर्मांतरण को रोकने के लिए और हिंदुओं को एकजुट करने के लिए प्रयास रत है।
वटवृक्ष हमारे संगठन का प्रतीक चिन्ह है। बजरंगदल के कार्यकर्ताओं द्वारा दर्जन पेड़ ट्रीगार्ड सहित लगाए
वटवृक्ष, पाखर, अमलदास, सफेदा, सफेद एगोनिस, अनार, आम आदि पेड़ लगाए गए। इस मौके पर प्रांत संगठन मंत्री राजेश कुमार, प्रांत संयोजक दिग्विजय तिवारी , विभाग संयोजक आर के इंदौलिया, जिला संयोजक यदुवीर चाहर, जिला अध्यक्ष सतेंद्र भारद्वाज, मोनू पचौरी, जिला सत्संग प्रमुख भूदेव शर्मा , जिला उपाध्यक्ष अचल रावत ,राकेश गर्ग, हरेंद्र पहलवान, भाजपा नेता पवन इंदौलिया, योगेश इंदौलिया, गीतम सभासद, सी पी चाहर, पुष्पेन्द्र चाहर, रविशंकर, पिंकी सरपंच भाजपा, दीवान सिंह, हरिसिंह, हेमंत चाहर, कन्हैया इंदौलिया, केके डागर , प्रभात चाहर, मुनेश चौहान, आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।