छिबरामऊ , भाजपा नेता की कार से एक स्कूटी सवार की मौत हो गई

छिबरामऊ , भाजपा नेता की कार से एक स्कूटी सवार की मौत हो गई

हिमांशु द्विवेदी नैमिष टुडे

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ब्राहिमपुर गांव के पास जहां स्कूटी सवार नरेंद्र सिंह यादव को स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के दौरान स्कूटी उसी कार में फंस गई और करीब 25 मीटर तक घिसटती चली गई। दुर्घटना को देखकर वहां भीड़ लग गई। स्कार्पियो ड्राइवर कार छोड़कर भाग निकला। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी छिबरामऊ कोतवाली पुलिस को दी। कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी सवार का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया।

कानपुर के रहने वाले है नरेंद्र यादव बताया गया कि एक्सीडेंट में नरेंद्र सिंह यादव की मौत हो गई। जोकि कानपुर नगर जिले के पनकी थाना क्षेत्र की रतनपुर कालोनी के रहने वाले हैं। उनकी बेटी रश्मि छिबरामऊ क्षेत्र के खरौली गांव स्थित कम्पोजिट विद्यालय में टीचर है। जिसको स्कूल छोड़ने के लिए वह स्कूटी से जा रहे थे। ब्राहिमपुर के पास बेटी को स्कूटी से ऊतारकर वह रोड क्रॉस करने लगे। उसी वक्त स्कार्पियो ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। जिस कारण बेटी को कोई नुकसान नहीं हुआ।

भाजपा नेता की बताई गई कार

एक्सीडेंट करने वाली कार किसी भाजपा नेता की बताई गई।

जिसके शीशे में भाजपा का झंडा छपा और उसमें सदस्य जिला पंचायत लिखा हुआ है। फिलहाल कार को कब्जे में लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें