
कन्नौज , नाबालिक ई रिक्शा ड्राइवर सवारियों को देखते समय अनियंत्रित होकर ई रिक्शा पलट गया, जनता की मदद से सभी लोगों की बाल बाल जान बच गई।
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
कन्नौज। सदर कोतवाली की सरायमीरा पुलिस चौकी के सामने यहां गुरुवार दोपहर रोडवेज बस स्टैंड के सामने ट्रैफिक कर्मी और होमगार्ड ड्यूटी कर रहे थे, उसी समय एक नाबालिग ड्राइवर सवारियों को ई-रिक्शे पर बैठाकर निकल रहा था। जीटी रोड पर गुजरते वक्त वह सवारियों को इधर-उधर देख रहा था, तभी फुटपाथ पर अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलट गया। एक्सीडेंट देखकर आसपास को लोग एकत्र हो गए और फिर ई-रिक्शा को सीधा कर दिया। उसके नीचे दबी सवारियों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बताया गया।कन्नौज में सवारी लेकर जा रहा ई-रिक्शा भीड़भाड़ वाली जगह पर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे वहां ड्यूटी कर रहे होमगार्ड बाल-बाल बच गए। भीड़ ने तत्काल ई-रिक्शा को सीधा कराया और उसमें बैठी सवारियों को बाहर निकाला। ट्रैफिक कर्मियों के सामने ई-रिक्शे को नाबालिग चला रहा था।
जिससे वह लोग बाल-बाल बच गए। ई-रिक्शा सीधा होते ही नाबालिग ड्राइवर उसे लेकर वहां से भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन होमगार्ड ने उसे पकड़ लिया और सरायमीरा चौकी ले जाने लगे। हालांकि इस दौरान कुछ लोग ई-रिक्शा के नाबालिग ड्राइवर की पैरवी करने भी पहुंच गए।