आगरा , नशे में धुत स्कॉर्पियो चालक ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौके पर मौत, दूसरा जिंदगी के लिए जूझ रहा

आगरा , नशे में धुत स्कॉर्पियो चालक ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौके पर मौत, दूसरा जिंदगी के लिए जूझ रहा

आगरा। खेरागढ़-सैयां मार्ग पर नगला केहरी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। नशे में धुत तेज रफ्तार स्कॉर्पियो चालक ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे में रामलखन पुत्र रामेश्वर निवासी लालपुर खेरागढ़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं उसका साथी अर्जुन पुत्र पप्पू निवासी महुआखेड़ा खेरागढ़ जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यूपी 80 जीएस 7605 नंबर की स्कॉर्पियो को चालक शराब के नशे में चला रहा था। बेकाबू रफ्तार में उसने बाइक सवारों को पीछे से रौंद दिया और मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है और लोगों ने शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें