
आगरा , आयुक्त आगरा मंडल, द्वारा रहनकलां टोल प्लाजा सौंदर्यीकरण कार्य, जोनल पार्क में गीत गोविंद वाटिका, ई.वी. चार्जिंग स्टेशन, आगरा चौपाटी, एडीए नियो क्लब, शाहजहां पार्क एवं सुभाष पार्क का स्थल निरीक्षण किया गया
विष्णु सिकरवार
आगरा। गुरुवार को आयुक्त आगरा मंडल, आगरा द्वारा रहनकलां टोल प्लाजा सौंदर्यीकरण कार्य, जोनल पार्क में गीत गोविंद वाटिका, ई.वी. चार्जिंग स्टेशन, आगरा चौपाटी, एडीए नियो क्लब, शाहजहां पार्क एवं सुभाष पार्क का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय आ.वि.प्रा. की उपाध्यक्ष , सचिव , मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता (विधुत/सिविल), संबंधित सहायक अभियंता, अवर अभियंता व संबंधित फर्म के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
आगरा इनर रिंग रोड स्थित रहनकलां टोल प्लाजा कराये जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। आयुक्त द्वारा टोल संचालक फर्म को निर्देश दिए गए टोल बूथ में बैठने वाले महिला/पुरुष कर्मचारियों की सुविधार्थ बूथ को सौन्दर्यीकृत कराया जाये, टोल के आस-पास सभी सजावटी पौधों की नियमित छटाई करायी जाये तथा बड़े साइज के भारी वाहनों के लिए प्रत्येक ओर दो-दो लाइन बनवायी जाये, फूड कोर्ट पर निर्मित टॉयलेट की नियमित साफ-सफाई रखी जाये। टोल पर एल्यूमिनिटेड कार्य करा रही फर्म को निर्देश दिए गए कि स्थापित पैनलों को साइड से भी कवर कराया जाये ।
जोनल पार्क स्थित गीत गोविंद वाटिका पर गतिमान सौंदर्यीकरण व स्कल्पचर्स के कार्यों का निरीक्षण किया गया। कार्यदायी फ़ार्म द्वारा कराये जा चुके एवम अवशेष कार्यो की जानकारी दी गयी।
निर्देश दिए गए जोनल पार्क में नियमित साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाए तथा अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाये।
प्राधिकरण द्वारा जोनल पार्क के बाहर निर्मित कराए गए ई.वी. चार्जिंग स्टेशन का आयुक्त के कर-कमलों द्वारा शुभारंभ किया गया। आयुक्त द्वारा वाहनों के चार्जिंग के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के उपरान्त फर्म को निर्देश दिये गये कि स्टेशन की देखरेख व सुरक्षा हेतु कर्मचारी रखने पर विचार किया जाये।
जोनल पार्क परिसर में निर्मित आगरा चौपाटी का भी निरीक्षण किया गया। किडस प्ले व एक्टीविटी जॉन विकसित कर रही फर्म द्वारा कराये जाने वाले कार्यो की जानकारी दी गयी। आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि चौपाटी में जो भी कार्य कराए जायेँ, उससे स्थापित पेड़-पौधों को किसी प्रकार की क्षति न हो यह अवश्य सुनिश्चित किया जाए।
इसके पश्चात एडीए नियो क्लब का निरीक्षण किया गया। नियो क्लब संचालनकर्ता फर्म द्वारा दी जा रही सुविधाओं को अवलोकित कराते हुये उनके बारे में जानकारी दी गई।
शाहजहां गार्डन का निरीक्षण किया गया। कार्यदायी फ़र्म द्वारा आयुक्त को थीमेटिक ट्रांसफोर्मेशन के तहत कराये जाने वाले कार्यो की ड्रॉइंग-डिजायन का अवलोकन कराया गया। निर्देश दिये गये कि निर्मित कराये जाने वाले टेम्पल स्ट्रक्चर का बेस रोड लेविल से ऊंचा ही रखा जाय तथा कार्य के दौरान स्थापित पेड-पौधों को कोई क्षति ना पहुचाई जाये।
अन्त में सुभाष पार्क का निरीक्षण किया गया। सुभाष पार्क में प्राधिकरण द्वारा कराए गए कार्यों से अवगत कराया गया। सुभाष पार्क में कराए गए समस्त कार्यों के अवलोकन उपरांत आयुक्त महोदय द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। निर्देश दिए गए कि सुभाष पार्क शहर का महत्वपूर्ण पार्क है, इसके बेहतर संचालन कराया जाये। पार्क में स्थापित/संचालित रेन वाटर हार्वेस्टिंग संयंत्र की नियमित साफ-सफाई भी करायी जाये।