महमूदाबाद, सीतापुर , ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, चालक मौके से फरार

महमूदाबाद, सीतापुर , ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, चालक मौके से फरार

अनुज कुमार जैन

थाना महमूदाबाद क्षेत्र के मरहमत नगर भेथरा चौराहे पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मोटरसाइकिल ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंकज कुमार पुत्र सतीश कुमार, निवासी घुरेहटा मजरा तुरसेना गांव, अपनी बाइक से हरी मिर्च बेचने के लिए बाजार जा रहा था। जैसे ही वह मरहमत नगर भेथरा चौराहे के पास पहुंचा, तभी पक्की ईंटों से लदी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गया। दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि पंकज की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए। वहीं, हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

सूचना पर महमूदाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की गई। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है, तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है, वहीं स्थानीय लोगों ने सड़कों पर भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण और यातायात नियमों के कड़ाई से पालन की मांग की है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें