
सकरन (सीतापुर) संदिग्ध परिस्थितियों में 10 वर्षीय किशोर का फांसी से लटकता मिला शव
नैमिष टुडे संवाददाता
विकास मिश्रा
सकरन (सीतापुर) थाना क्षेत्र में मंगलवार को घर के भीतर संदिग्ध परिस्थित में दुपट्टे से 10 वर्षीय किशोर का शव लटकता पाया गया परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच कर शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है |
रामजीवन चौहान निवासी बखतपुर मजरा बोहरा के घर के भीतर मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे उसका 10 वर्षीय पुत्र अमित उर्फ भोला दुपट्टे से लटकता पाया गया रामजीवन व उसका परिवार अब सकरन थाना में रहता था जो अमेठी के गौरीगंज में मजदूरी करने गया था वह परिवार समेत तीन माह से वहीं था घर पर केवल मृतक व उसकी 6 वर्षीय बहन सोनी ही थी अमित मंगलवार की सुबह पड़ोस के अपने दोस्त राजा के साथ बाग में आम खाने गया था उसकी बहन सोनी राजा के घर पर थी बाग से वापस आने पर राजा अपने घर चला गया और अमित अपने घर में रूक गया करीब एक घंटे बाद दोबारा जब राजा अमित को बुलाने उसके घर गया तो अमित घर के भीतर दुपट्टे से लटकता मिला तब राजा ने यह बात अमित की बहन को बताई सूचना पाकर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे फिर घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मामले की जानकारी फॉरेंसिक टीम को दी मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल की जांच पड़ताल कर फिंगर प्रिट लिए परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर उसे पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है |
थानाध्यक्ष नवनीत मिश्र ने बताया कि बच्चे द्वारा खेल खेल में फांसी लगाना प्रतीत हो रहा है शव को पीएम के लिए भेजा