
आगरा , मेरी चाहर के टूर्नामेंट में बिरहरु की टीम ने बाजी मारी
विष्णु सिकरवार
आगरा। बेरी चाहर में आयोजित किए गए क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ छः जून दिन शुक्रवार से आयोजित किया गया।लगभग बीस दिन चले इस क्रिकेट महाकुंभ में बीस टीमों ने भाग लिया।
बुधवार को क्रिकेट महाकुंभ के अंतिम दिन का मैच में बिरहरु क्रिकेट टीम तथा वास सुजान की क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। जिसमें विरहरु की टीम ने वाससुजान की टीम को कड़ी से शिकस्त देकर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया।
विजेता टीम को मुख्य अतिथि शौरेंद्र सिंह उर्फ लालू भैया, समवीरसिंह तथा ममता चाहर ने ₹15000 नगद तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। तथा उपविजेता टीम को 8100 और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वही मैन ऑफ द मैच रहे भूरी सिंह को ट्रॉफी प्रदान की। इन्होंने मैच के दौरान 19 रन लिए और 5 विकेट चटकाए। मैच के दौरान निर्णायक की भूमिका में मुख्य निर्णायक एवं आयोजक जयपाल सिंह चाहर उर्फ जेपी भैया, हेमू चाहर, रवि कुमार एवं अजय रहे। पुरस्कार वितरण के मौंके पर मास्टर पदम सिंह, महावीर सिंह चाहर, सूबेदार जगदीश सिंह, हाकिम सिंह, मुन्नालाल आदि लोग मौजूद रहे।