
लखीमपुर खीरी।थाना पढ़ुआ के अंतर्गत ग्राम पठानन पुरवा निवासी प्रणव कुमार दीक्षित पुत्र शिवभगवन दीक्षित व गांव के ही असलम,अनीस, हारुन पुत्र अयूब खान,वसीम और असलम से बकरी चरने को लेकर विवाद हुआ। बताया जा रहा है
Bn mishra
कि 19 जून की रात असलम कपने सभी साथियों के साथ घर में घुसकर प्रणव कुमार दीक्षित की दोनों पुत्रियों मृदुल और पल्लवी को घर से खींच कर ले जा रहे थे तभी बच्चियों की मां छुड़ाने दौड़ी तो असलम सहित सभी ने लाठी डंडों से हमला कर दिया बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया और बेटी मृदुल पर हथौड़े से प्रहार कर दिया जिससे वह बेहोश हो गई।वेहोशी की हालत में जिला अस्पताल मोतीपुर में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है अभी भी बेहोशी की हालत में है। पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है।घायल बेटी के पिता ने शासन प्रशासन से गुहार लगाई है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय पर। ज्ञातव्य हो कि पठानन पुरवा में एक ही हिंदू परिवार है जिसे आए दिन परेशान किया जाता है।