
कन्नौज। सदर कोतवाली के अशोक नगर मोहल्ला निवासी हरिपाल सिंह के 24 वर्षीय बेटे शिवम चौहान का 13 जून को तिर्वा रोड पर शव पड़ा मिला था। पास में ही उसकी स्कूटी भी पड़ी थी। पुलिस इस मामले को एक्सीडेंट मानकर कार्यवाही में जुट गई, लेकिन परिजनों का आरोप है
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
कि शिवम की हत्या कर शव सड़क पर फेंका गया। कन्नौज में दस दिन पहले सड़क किनारे स्कूटी समेत युवक का शव पड़ा मिला था। पुलिस इसको एक्सीडेंट मान रही, जबकि परिजन हत्या के आरोप लगाते हुए मामले की जांच पर अड़ गए। एसपी ने सीओ तिर्वा को जांच सौंप दी, लेकिन दस दिन बाद भी गुत्थी नहीं सुलझ सकी। अब परिजनों ने जांच अधिकारी बदलने की मांग की है।
एसपी ने सीओ को दी जांच यूपी सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण और भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने भी एसपी से बात कर घटना की जांच कराने के लिए कहा था। इसके बाद एसपी विनोद कुमार ने मामले की जांच सीओ तिर्वा प्रियंका बाजपेयी को सौंप दी। दस दिन बीतने के बाद भी जांच ठंडे बस्ते में पड़ी है। शिवम की हत्या या फिर एक्सीडेंट का मामला अब तक स्पष्ट नही हो सका।
जांच अधिकारी बदलने की मांग सोमवार को शिवम के पिता हरिपाल सिंह, भाई जितेंद्र चौहान, बहन रूबी ने तालग्राम ब्लाक प्रमुख राजीव ठाकुर, श्याम जी मिश्रा, पंकज ठाकुर, सचिन मिश्रा, विशाल शुक्लला, नकुल शर्मा, शिवम मिश्रा, छोटू तिवारी के साथ पुलिस कार्यालय पहुंच कर एसपी से मुलाकात की और जांच को लेकर असंतोष जाहिर किया। परिजनों ने जांच अधिकारी बदलने की मांग की है।