
सीतापुर सांडा, में कृषि मंत्री का छापा खाद की चार दुकानें सीज
निरीक्षण के दौरान भारी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल रहा मौजूद
नैमिष टुडे संवाददाता
विकास मिश्रा
सांडा (सीतापुर) सकरन ब्लॉक कार्यालय के निकट सांडा में दिन सोमवार करीब 4 बजे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने चार खाद बीज की दुकानों का औचक निरीक्षण करते हुए सीज करने की कार्यवाही की।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सांडा दाऊद राइन की खाद बीज की दुकान का निरीक्षण किया दुकान पर एक्सपायर रैपर व लाइसेंस संबंधी आवश्यक दस्तावेज न दिखा पाने के चलते दुकान को चीज कर दिया इसके साथ साथ निरीक्षक के दौरान अयूब खाद भंडार, न्यू अंसारी खाद्य भंडार व एग्रो केमिकल एंड प्राइवेट लिमिटेड की बंद दुकान को भी सीज करते हुए ताला जड़ दिया।
निरीक्षण के दौरान जिला कृषि अधिकारी मनजीत सिंह, उप जिलाधिकारी बिसवां मनीष कुमार के साथ-साथ जीएसटी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी तथा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।