
आगरा उत्तर प्रदेश
मां का दर्जा भगवान से भी ऊपर:संत मनीष नाथ
विष्णु सिकरवार
आगरा। अकोला क्षेत्र के गांव रामनगर पिनानी में आयोजित कथा शिव महापुराण के पांचवें दिन रविवार को कथा व्यास संत मनीष नाथ की अमृतमय मधुर वाणी से कहा कि मां का दर्जा भगवान से भी ऊपर होता है तथा कथा में आगे सप्त ऋषियों ने ली माता पार्वती की परीक्षा और ब्रह्मा आदि देवताओं के कहने से भगवान शिव और माता पार्वती के सुंदर विवाह का वर्णन किया। सुंदर झांकी का दर्शन करके सभी श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए,आदि कथाओं का वर्णन किया गया। केदार पहलवान द्वारा व्यास जी का नोटों की माला व चांदी का मुकुट पहना कर स्वागत किया।
इस मौंके पर परीक्षित रामहंस सिंह व कश्मीरी देवी, भाजपा नेता उपेन्द्र सिंह , समाज सेवी अरविंद चाहर ,कैलाश चन्द्र पूर्व प्रधान,नीरज चाहर, प्रभात चाहर,जगनसिंह,तेजपाल सिंह,चित्रा पहलवान राजस्थान केसरी आदि काफी संख्या में भक्त गण मौजूद रहे।