प्रतापगढ़  उत्तर प्रदेश                                                              

छः दिवसीय बाल योग शिविर का समापन

 

प्रतापगढ़

कंपनी गार्डन प्रतापगढ़ में चल रहे छः दिवसीय बाल योग शिविर का समापन हुआ ।यह शिविर जिला महिला पतंजलि योग समिति द्वारा पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के निर्देशन में आयोजित किया गया था ।समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला महिला प्रभारी श्रीमती वंदना मिश्रा रहीं। उन्होंने सभी प्रतिभागी बच्चों को सर्टिफिकेट और मेडल पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि योग से शरीर ताजगी और स्फूर्ति से भर जाता है। सभी प्रतिभागी सौभाग्यशाली हैं जिन्हें योग के विभिन्न आसनों और ध्यान क्रियाओं की जानकारी मिली। उन्होंने सभी से प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा योग करने की अपील की ।शिविर का संचालन समिति की कोषाध्यक्ष ऋचा सिंह ने किया और उन्होंने बच्चों को नैतिकता, अनुशासन, चरित्र निर्माण, भारतीय संस्कृति के बारे में बताया। इस छःदिवसीय शिविर में संवाद प्रभारी श्रीमती नीलम श्रीवास्तव द्वारा अनुलोम विलोम ,चेतना मिश्रा द्वारा ताड़ासन , दीपिका धुरिया द्वारा सूर्य नमस्कार, साधना सिंह द्वारा वृक्षासन, सेतु बंधासन, प्रिया सिंह भस्त्रिका , ममता गुप्ता द्वारा कपालभाति और मीना सिंह द्वारा बच्चों को संतुलित आहार के बारे में बताया गया। सोनी शर्मा द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। शिप्रा मिश्रा द्वारा देश के वीरों पर गीत गाया गया। इस अवसर पर रेखा निषाद ,डॉ सरोज दीप्ति मिश्रा, सुमन सिंह आदि उपस्थित रहीं।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें