
*लालगंज प्रतापगढ़
उपाध्यक्ष के पद पर हुई प्रचंड जीत*
नैमिष टुडे/डॉ. अभय शुक्ला
लालगंज प्रतापगढ़। संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव में आशीष कुमार तिवारी ने प्रचंड जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। इस ऐतिहासिक जीत पर साथी अधिवक्तागण सहित क्षेत्र के लोगो ने शुभकामनायें दी।समर्थको ने आशीष को माला पहनाकर, आतिसबाजी करते हुए ढ़ोल नगाड़े पर जीत का जश्न मनाया।नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष आशीष तिवारी ने इस ऐतिहासिक जीत पर साथी अधिवक्ताओ को हमेशा उनके साथ खडे रहने व अधिवक्ता हित में हर संभव मदद का भरोशा दिलाते हुए आभार व्यक्त किया।