आगरा उत्तर प्रदेश                                                                

 

    मदर्स डे को बच्चों ने बनाया, खास माताओं को कार्ड बुके चॉकलेट की भेंट 

 

 

विष्णु सिकरवार

आगरा। माता के समाज परिवार के प्रति त्याग समर्पण ममता के लिए मनाए जाने वाला मदर्स डे पर उनके बच्चों ने मांताओं के लिए खास बना दिया। बच्चों व बड़ों ने अपनी मां के लिए कार्डस ,बुके चॉकलेट्स आदि देने के साथ ही फेसबुक ,इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर उनकी पिक्चर्स लगाकर स्पेशल बना दिया।

कस्बा देहात में मदर्स डे को बच्चों बड़ों ने सेलिब्रेट किया। बच्ची आराध्या फौजदार ने कहा कि परिवार के लिए त्याग व समर्पण की मूर्ति है मां तो शिवांगी सिंह ने की मां का रिश्ता ऐसा है जिसकी ममता व त्याग का कोई मोल नहीं चुका सकता।

मां के बारे में बताते हुए बालिका वंदिता सिंह कहती है कि मां की दुआओं में वह ताकत है जो किसी और चीज में नहीं। मां के बारे में अनामिका सिंह ने बताते हुए कहा कि मेरे लिए आप सिर्फ मां नहीं मेरी अच्छी दोस्त और मेरी ताकत हो।

 

एमबीडी कॉलेज में बुजुर्ग माताओं का किया सम्मान

 

आगरा। फतेहपुर सीकरी ग्राम पंचायत दूरा स्थित एमबीडी डिग्री कॉलेज में आज मदर्स डे पर बुजुर्ग माताओं को माला पहनाकर सम्मान किया और माताओं से आशीर्वाद लिया। इस दौरान चेयरमैन डॉक्टर भूरी सिंह, विपिन अग्रवाल, मुकेश ठाकुर , नेहनू , लाखन भगत, महेश शुक्ला, विराट कहवार , शिशु पाल कटारा ,तुलाराम खिरवार ,फौरन सिंह आदि मौजूद रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें