आगरा कागारौल कस्बा में उत्तर प्रदेश                         

 

कागारौल बस स्टेशन का सांसद राजकुमार चाहर ने किया निरीक्षण

 

 

निर्माण कार्याे की गुणवत्ता में किसी प्रकार का कोई समझौता न किया जाए-सांसद चाहर

 

 

विष्णु सिकरवार

आगरा। कागारौल कस्बा में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बस स्टेशन का पुनरनिर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके लिए यहां निर्माण सामग्री भी आने लगी है। कार्यदायी संस्था यू. पी. प्रोजेक्ट कारपोरेशन द्वारा जमीन का समतलीकरण कर व भवन निर्माण के लिए पिलर की खुदाई करवाई जा रही है। बस स्टैंड के निर्माण व सौंदर्यकरण में तक़रीबन दो करोड़ से अधिक की लागत आएगी। बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू होने के लिए सामग्री के आने से क्षेत्रीय लोगों में खुशी है।

सांसद राजकुमार चाहर के प्रयासों के चलते कस्बा में रोडवेज बस स्टैंड के पुनरनिर्माण के लिए शासन ने हरी झंडी दी थी। कार्यदायी संस्था को निगम पहले ही निर्माण की जिम्मेदारी सौंप चुका है।

रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू कराए जाने के लिए कार्यदायी संस्था द्वारा बजरी, गिट्टी, सरिया, सीमेंट आदि निर्माण सामग्री जुटानी शुरू कर दी गई है। बस स्टैंड के लिए निर्माण सामग्री आदि के आ जाने से लोगों में भी काफी खुशी है।

शनिवार को सांसद राजकुमार चाहर ने रोडवेज बस स्टेशन के सौंदर्यीकरण कार्याे का औचक निरीक्षण किया। सांसद चाहर ने बस स्टैंड पर किए जा रहे निर्माण कार्याे की जानकारी अधिशासी अभियंता यूपीसीएल से ली। रोडवेज बस स्टैंड पर हॉल, बाउंड्रीवाल, शौचालय,यात्रियों के बैठने के लिए सिटिंग,दुकानें आदि बन कर तैयार होगा। उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को भी चेक किया। सांसद ने निर्देश दिये कि निर्माण कार्याे की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। गुणवत्ता में किसी प्रकार का कोई समझौता न किया जाए।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें