बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से हराया

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आरसीबी) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 181 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 163 रन ही बना सकी। LSG की ओर से क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली। वहीं, RCB की ओर से जोश हेजलवुड ने 25 रन देकर 4 विकेट झटके और हर्षल पटेल ने 2 विकेट हासिल किए।इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि उन्होंने मैच के पहले ही ओवर में अनुज रावत 4) और विराट कोहली 0) का विकेट खो दिया। इसके बाद, ग्लेन मैक्सवेल ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस का साथ दिया और कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन पावरप्ले खत्म होने से पहले मैक्सवेल 23) भी पवेलियन लौट गए, जिससे टीम ने तीन विकेट खोकर 47 रन बनाए।पांचवें नंबर पर आए सुयश प्रभुदेसाई 10) होल्डर की गेंद पर पांड्या को कैच थमा बैठे। वहीं, शाहबाज अहमद ने कप्तान डु प्लेसिस के साथ मिलकर 12 ओवरों में टीम के स्कोर को चार विकेट के नुकसान पर 100 रन पर पहुंचा दिया। इसके बाद, बीच के ओवरों में दोनों ने अच्छे शॉट लगाए। कप्तान डु प्लेसिस ने 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन 16वें ओवर में होल्डर की गेंद पर शाहबाज 26) रन हो गए, जिससे उनके और कप्तान डु प्लेसिस के बीच 48 गेंदों में 70 रनों की साझेदारी का अंत भी हो गया।सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक ने कप्तान डु प्लेसिस का साथ दिया। इस बीच, कप्तान डु प्लेसिस ने कई चौके लगाए, जिससे टीम का स्कोर 18 ओवरों के बाद पांच विकेट पर 164 रन पहुंच गया। 19वें ओवर में आवेश खान की गेंदों पर कार्तिक ने छक्का मारकर 13 रन बटोर लिए। वहीं, 20वां ओवर होल्डर की गेंद पर कप्तान डुप्लेसिस 11 चौके और दो छक्कों की मदद से 64 गेंदों में 93 रन) को आउट कर महज चार रन दिए, जिससे बैंगलोर ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 181 रन बनाए।कप्तान फाफ डु प्लेसिस 93) की शानदार बल्लेबाजी और फिर जोश हेजलवुड के 4 विकेट के दम पर डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में मंगलवार को खेले गए IPL 2022 के 31वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आरसीबी) ने लखनऊ सुपर जायंट्स एलएसजी) को 18 रनों से हरा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: