
रामपुर मथुरा सीतापुर: यहां एक तरफ सरकार निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत सुविधाएं उपलब्ध कराने में लगी हुई है वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग के जिम्मेदार लोगों की वजह से हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं आपको बताते चलें कि रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई गांव में आज भी हाई टेंशन तार (11000 की लाइन) जर्जर अवस्था मैं लटक रही हैं । जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं । बता दे कि ग्राम पंचायत अटौरा में टावर के आगे कोड़री लाइन, बुद्धीपुरवा बाँध,सरदार जोरावर सिंह के घर तक की लाइन,बरूही गांव की लाइन, रामदीन पुरवा गांव के अगल-बगल की लाइन, सरदार अजमेर सिंह तथा सरदार परमजीत सिंह के घर के पास की लाइन सहित तमाम लाइनें काफी जर्जर अवस्था में हैं । उपरोक्त सभी लाइनें लगभग 1990 के आसपास की लगी हुई काफी पुरानी हो गई हैं। विद्युत पोल भी काफी दयनीय स्थिति में लगे हुए हैं। आए दिन तार टूर जाते हैं और कोई न कोई हादसा भी हो जाता है। पुनः उन्हीं तारों की बैडिंग करके सुधारा जाता है लेकिन कुछ समय में ही वह पुनः अपनी स्थिति में आ जाते हैं । जिससे क्षेत्र में होने वाले खतरे कम होने का नाम नहीं लेते हैं । इसके लिए कई बार जिम्मेदार लोगों को अवगत कराया गया है। लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई । अब देखना है कि विद्युत विभाग इसी तरह मौन रहकर हादसों को दावत देता रहेगा या जिम्मेदारी पूर्वक अपनी भूमिका निभा कर क्षेत्र को खुशाल देखना चाहता है।