भाकिमयू जिलाअध्यक्ष ने उप जिलाधिकारी संडीला को कई समस्याओं के सौंपे पत्र
कहा जल्द से जल्द समस्याओं को कराया जाए दूर- पुनीत मिश्रा
हरदोई_संडीला तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी से मिलकर भाकिमयू दशहरी जिला अध्यक्ष पुनीत मिश्रा ने कई समस्याओं पर चर्चा करते हुए लिखित पत्र भी उन्हें सौंपे। जानकारी जिला अध्यक्ष पुनीत मिश्रा ने देते हुए कहा है कि ग्राम पंचायत बेनीगंज देहात के मजरा अल्लीपुर गांव में पशुचर की जमीन की खुदाई भू- माफिया कर रहे हैं। इस पर रोक लगाई जाने संबंधी वार्ता हुई।इसके साथ- पट्टी मढ़पाई के मध्य ग्राम पंचायत सिकंदरपुर गुरुद्वारा के समीप टूटी पुलिया का निर्माण कराया जाय।बेनीगंज देहात के नयापुरवा में जलभराव की समस्या है, उसमें नगर पंचायत द्वारा नाला निर्माण कराया जाय। बेनीगंज के बेलहैया सड़क मार्ग पर नाला निर्माण अब तक नहीं कराया जा सका है।ग्राम पंचायत मुठिया के मजरा रामपुर में समस्या जलभराव की है उस पर सीसी मार्ग का चौड़ीकरण एवं पटान सहित कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाय। करीब एक दर्जन समस्याओं के पत्र उप जिलाधिकारी सण्डीला को सौंपे हैं।उन्होंने यह भी कहा कि सबसे बड़ी समस्या तो यह है कि किसानों की समस्याओं को लेकर जिले के आला अधिकारी सुनते नहीं हैं जिससे किसान परेशान हैं। अधिकारी जमीन पर किसानों की समस्याओं को दूर नहीं कर पा रहें हैं। बताते हैं कि किसानों की समस्याओं का जब निस्तारण होगा तभी खुशहाली आएगी।लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कई बार निवेदन किया गया है कि समस्याएं जल्द से जल्द निस्तारण कराई जाए, ताकि किसानों की समस्याएं दूर हो सके। उप जिलाधिकारी संडीला द्वारा उक्त पत्रों को संज्ञान लेकर आश्वासन देते हुए कहा है कि किसानों की समस्याओं को नियमानुसार जल्द से जल्द दूर कराया जाएगा।