दवा लेने गई महिला हुई लूट की सिकार ।
सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मढ़िया मजरा माड़र निवासिनी रामगुनी पत्नी बुद्धा बीमार हो जाने के कारण अपने पुत्र के साथ गांव के ही निवासी एक व्यक्ति की पल्सर मोटरसाइकिल मांग कर पड़ोसी गांव तहरापुर डाक्टर से दवा लेकर बीती 15 अप्रैल 022 की रात लग भग 8 बजे घर वापस आ रही थी । तभी रास्ते में पड़ोसी गांव भौंसेपारा निवासी राजू पुत्र रामचंद्र , नैमिष पुत्र राजू , रामचंद्र पुत्र सरजू तथा अतुल पुत्र रामजीवन ने उसे रोक लिया । और मां बेटे दोनों को लात घूसों से मारते हुए मोटरसाइकिल और 2000 रुपए की नकदी छीन कर मौके से चंपत हो गए । पीड़िता द्वारा कोतवाली में घटना की तहरीर दी गई थी । परन्तु 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मांमले कोई कार्यवाही नहीं की । इस लिए पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर संदर्भ संख्या 400154 220183 07 पर सिकायत दर्ज कराकर कार्यवाही सभी आरोपियों के बिरुध्द कार्यवाही करने की मांग की है