संवाददाता कुलदीप मिश्र मिश्रित कस्बे के मोहल्ला दौलतपुर में रामजी मिष्ठान भंडार के पास वाली गली में बुजुर्ग महिला की हत्या से सनसनी फ़ैल गई रविवार रात लगभग 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक बुजुर्ग महिला की हत्या अज्ञात लोगों द्वारा सर कुचल कर कर दी गई है मृतक स्व छैल बिहारी सोनी की धर्म पत्नी 80 ..90 वर्ष थी पुलिस ने रात में ही शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोलिस ने दो लोगो को शिव शंकर और पिंकू को पूछताछ के लिए अपने साथ थाने ले कर चली गई । जांच के लिए मौके पर प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह add एसपी भी मौके पर जांच के लिए पहुंच गए थे।