सीतापुर कस्बा मिश्रित के मोहल्ला दौलतपुर निवासिनी 75 वर्षीय बृध्दा मालती देवी पत्नी छैलबिहारी की जमीनी विवाद के चलते बीती रात सर कुचल कर हत्या कर दी गई है । मृतक बृध्दा के पुत्र श्यामा कुमार के दो पुत्र शिव शंकर और जय शंकर हैं । वृद्धा पौत्र जयशंकर के पास रहती थी । जय शंकर की पत्नी कल्पना वृद्धा को खाना देने के लिए रात लग भग 9 बजे गई थी । तब बृध्दा को कमरे में मृत पड़ी देखा । उसके सर से खून रिस रहा था ।घटना से घर में कोहराम मच गया । पुलिस को जानकारी दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भराकर पोस्ट मार्टम हेतु लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है । दूसरी तरफ मांमले में चर्चा इस बात की है । कि मोहल्ला दौलतपुर निवासी मृतक वृद्धा के नाम मिश्रित कस्बे में कई बेशकीमती प्लाट हैं । जिनको लेकर दोनो पौत्रो के बीच विवाद चल रहा था । मृतक बृध्दा के पुत्र श्यामा कुमार के दो पुत्र शिव शंकर और जय शंकर हैं । वृद्धा पौत्र जयशंकर के पास रहती थी । जिस पर पौत्र शिवशंकर को आपत्ति थी । हालांकि मांमले में जयशंकर ने अपने बड़े भाई शिव शंकर पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है । पुलिस मांमले की गहराई से छानबीन कर रही है । परन्तु अभी तक किसी नतीजे पर नही पहुंची है