
सेठ रामगुलाम पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में हर्षोल्लास से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती
नैमिष टुडे/ संवाददाता
महमूदाबाद, सीतापुर: सेठ रामगुलाम पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर संस्थान के उपाध्यक्ष नरेश चंद्रा, चेयरमैन डॉ. हरिश्चंद्र और डायरेक्टर इंजी. क्षितिज चंद्रा ने संत रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
चेयरमैन डॉ. हरिश्चंद्र ने अपने संबोधन में कहा कि यह पावन दिवस हमें संत रविदास जी के समता, प्रेम, भाईचारे और सामाजिक न्याय के संदेश की याद दिलाता है। उन्होंने बताया कि संत रविदास जी का प्रसिद्ध संदेश “मन चंगा तो कठौती में गंगा” हमें यह सिखाता है कि यदि मन पवित्र और निष्कलंक है, तो हर स्थान तीर्थ के समान पवित्र हो जाता है। उन्होंने कर्म और भक्ति को जीवन की सच्ची राह बताया और संपूर्ण मानव जाति को समानता का संदेश दिया।
संस्थान के डायरेक्टर इंजी. क्षितिज चंद्रा ने कहा कि संत रविदास जी के विचार और आदर्श हमें समाज में प्रेम, शांति और एकता बनाए रखने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना चाहिए और एक न्यायपूर्ण समाज की स्थापना करनी चाहिए।
इस अवसर पर सेठ रामगुलाम पटेल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार, उप प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार, एनसीसी के एसोसिएट ऑफिसर दुर्गेश कुमार, कोऑर्डिनेटर उमेश चंद्र, कार्यालय अधीक्षक वीरेंद्र कुमार, वाहन प्रभारी सुनील कुमार, सुपरवाइजर चौधरी विभोर सिंह सहित सेठ रामगुलाम मुनेश्वर प्रसाद आईटीआई, सेठ रामगुलाम डिग्री कॉलेज के प्रभारी, रीता चिकित्सा सेवा केंद्र, मनोज छात्र कल्याण अकादमी, दया विद्या कल्याणम करोति मिशन, वेदांता मोशन पिक्चर्स एंड एडवरटाइजिंग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और संत रविदास जी के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।