
महमूदाबाद में मां संकटा देवी धाम के पांच नए मंदिरों की प्रथम वर्षगांठ पर भव्य आयोजन
नैमिष टुडे-अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद, सीतापुर: मां संकटा देवी मंदिर में स्थापित पांच नए मंदिरों की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर यज्ञशाला में हवन-पूजन और श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ संपन्न हुआ। समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
गत वर्ष धाम परिसर में द्वारिकाधीश मंदिर, श्री बांके बिहारी मंदिर, श्री खाटू श्याम मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर और नवग्रह मंदिर की स्थापना की गई थी। उनकी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में यज्ञशाला में प्रातःकाल हवन किया गया। इसके बाद सुंदरकांड पाठ और देवी-देवताओं की आरती संपन्न हुई।
मंदिरों की स्थापना करने वाले यजमान रमेश वाजपेयी, किरण वाजपेयी, आर. जे. वर्मा, सुशीला वर्मा, शशांक वर्मा, उर्मिला रस्तोगी, चंद्रकांत रस्तोगी, शशिकांत रस्तोगी, कृष्णकांत रस्तोगी और आशा दुबे ने सपरिवार विधिवत हवन और पूजन किया। यज्ञाचार्य अखिलेश शास्त्री ने कार्यक्रम को विधिवत संपन्न कराया।
इस अवसर पर मुंडा गोपाल आश्रम के महंत 1008 सत्यानंद महाराज, मां संकटा देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष रमेश वाजपेयी, सीओ वेदप्रकाश श्रीवास्तव, कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह, समाजसेवी अतुल वर्मा, शिवम गुप्ता, अतुल चित्रांश, हिमांशु कश्यप, वागीश दिनकर और सुशील अवस्थी,प्रवीण अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ कार्यक्रम में भाग लिया, जिससे धाम का वातावरण भक्तिमय और दिव्य हो गया।