सीतापुर के खिलाड़ियों ने जोनल स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में रचा इतिहास, 09 स्वर्ण और 01 रजत पदक जीते

सीतापुर के खिलाड़ियों ने जोनल स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में रचा इतिहास, 09 स्वर्ण और 01 रजत पदक जीते

सीतापुर, उत्तर प्रदेश: युवा कल्याण और प्रांतीय रक्षक दल विभाग, लखनऊ के तत्वाधान में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत जोनल स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता (लखनऊ और अयोध्या ज़ोन) का आयोजन 06 और 07 फरवरी, 2025 को लखनऊ के चौक स्टेडियम और के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में किया गया।

बैडमिंटन की प्रतिस्पर्धा चौक स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में संपन्न हुई, जिसमें सीतापुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 09 स्वर्ण और 01 रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया।

*बैडमिंटन में सीतापुर के विजेता खिलाड़ी:*

सब-जूनियर बालिका एकल: सुगंधी – स्वर्ण पदक

जूनियर बालिका एकल: चाँदनी – स्वर्ण पदक

जूनियर बालिका युगल: चाँदनी और सुगंधी – स्वर्ण पदक

सीनियर बालिका एकल: साबरीन बानों – स्वर्ण पदक

सीनियर बालिका युगल: साबरीन बानों और प्रीति वर्मा – स्वर्ण पदक

सीनियर बालक युगल: क्षितिज त्रिपाठी और मिलन यादव – स्वर्ण पदक

सब-जूनियर बालक एकल: देवांश शर्मा – रजत पदक

इन खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रवेश सुनिश्चित कर लिया है।

*जिला स्तरीय प्रतियोगिता से राज्य स्तर तक का सफर*

गौरतलब है कि इन सभी खिलाड़ियों ने 20-21 जनवरी, 2025 को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम और तरणताल स्टेडियम, सीतापुर में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपने-अपने वर्गों में स्वर्ण पदक जीतकर जोनल प्रतियोगिता में स्थान बनाया था।

टीम मैनेजर और अधिकारियों ने दी शुभकामनाएँ

टीम मैनेजर डॉ. निखिल कुमार रस्तोगी ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी इसी तरह का प्रदर्शन बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर युवा कल्याण विभाग, सीतापुर के मो. शमीम, आशीष पांडे, क्षमा त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

अब इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की नजरें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पर टिकी हैं, जहां वे एक बार फिर अपने खेल कौशल से सीतापुर का नाम रोशन करने के लिए तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें