सीतापुर / एसपी के निर्देश पर आज सीओ शुशील कुमार यादव व प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने नगर मिश्रित में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से शांति ब्यवस्था बनाए रखने की अपील की । यह फ्लैग मार्च तहसील चौराहा से शुरू होकर मुख्य बाजार ,परसौली चौराहा व नहर चौराहा होते हुए तहसील चौराहा पर समाप्त किया गया । पुलिस ने नगर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई संदिग्ध व्यक्ति या कोई बस्तु दिखाई दे । तो इसकी सूचना पुलिस को अवस्य दें । सभी लोग दंगा फसाद से दूर रहकर आपस में अमन चैन बनाए रखे ।
सीतापुर से श्रवण कुमार मिश्र की रिपोर्ट