संवाददाता सीतापुर / चैत्र मांह की पूर्णिमा व राम भक्त प्रभु हनुमान जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि मिश्रित के दधीचि कुंड तीर्थ पर स्थित दक्षिणेश्वर महादेव के प्रांगण में सुंदरकांड का पाठ कराकर तीर्थराज की दिव्य आरती का आयोजन तीर्थ पुजारी राहुल शर्मा के सानिध्य में किया गया । आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यतीन्द्र अवस्थी , आनंद अवस्थी , राम बक्श सिंह , इंद्र शेखर सिंह , शमशेर सक्सेना , डा. सुशील गुप्ता , पंकज शुक्ला , देवी प्रसाद तिवारी , रामचंद्र तिवारी , महादेव , विनोद , विपिन गुप्ता , संतोष गुप्ता ज, अजय बाजपेई , अभय चौरसिया , डा. सागर आदि लोगों ने उपस्थित रहकर सुंदर कांड पाठ का पाठ करके हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
सीतापुर से श्रवण कुमार मिश्र की रिपोर्ट