अमेठी: ट्रक और बोलेरो की टक्कर में छह लोगों की हुई मौत, चार की हालत गंभीर

अमेठी में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। बरात से लौट रही बोलेरो गाड़ा ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई। चार लोग घायल हैं, जिनकी हालत गंभीर है। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजने के प्रयास में जुट गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल गौरीगंज में भर्ती कराया गया है। जहां से चारों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

सड़क के किनारे मौजूद लोगों के मुताबिक, रात 12:15 बजे ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बोलेरो में सवार करीब छह लोगों की मौत हो गई। हालांकि रात एक बजे तक तीन शवों की पहचान हो चुकी थी। चार लोग घायल भी हुए हैं। जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, सभी की हालत नाजुक है।

मरने वाले सभी लोगों की पहचान हो गई है। इनमें अमेठी के गुड़रे गांव के 40 वर्षीय कल्लू, कल्लू का आठ वर्षीय पुत्र सौरभ, शाहगढ़ के 30 वर्षीय कृष्ण कुमार सिंह, शिव मिलन निवासी नेवढ़िया, वीररामपुर शाहगढ़ के रवि तिवारी और पचेहरी गांव, गौरीगंज  त्रिवेणी प्रसाद शामिल हैं। चारों घायलों में पचेहरी निवासी मुकेश (13), अनुज (8), अनिल निवासी पूरे गनेसी गांव (26) और मुंशीगंज निवासी 22 साल का लवकुश है। चालक समेत सभी 10 लोग बोलेरो में सवार थे। बारात जायस के रोड पर कासिन पुर हाल्ट रेलवे क्रासिंग के पहले नावगजी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें