जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय का जिला समाज कल्याण अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया

जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय का जिला समाज कल्याण
अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया

नैमिष टुडे/संवाददाता
कछौना/ हरदोई ब्लाक कछौना क्षेत्र में स्थित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय का शनिवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी ने निरीक्षण कर प्रधानाचार्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाकांत पटेल ने शिक्षण कक्षाओं अभ्युदय कक्षा,पुस्तकालय, रसोईघर, भोजन कक्ष, मैदान का निरीक्षण किया। तथा छात्रों से संवाद किया छात्रों ने अपनी समस्याओं को प्रमुखता से रखी। विद्यालय परिवेश में कई इंडिया मार्का नल खराब पड़े मिले। जिन्हें तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया। वाटर कूलर भी ख़राब मिले। रसोई घर में विशेष सफाई का ध्यान देने को निर्देश दिया।
विद्यालय परिवेश में एक पानी की टंकी जर्जर व अनुपयोगी अवस्था में स्थित है। जिसकी रिपोर्ट प्रेषित कर हटवाने के लिए निर्देश दिया। पेड़ पौधों क्यारी की नियमित गुड़ाई व पानी डलवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। भोजनालय में खाद्य सामग्री का निरीक्षण किया। फायर ब्रिगेड उपकरण व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सफाई व्यवस्था के लिए एडीओ पंचायत से कर्मियों से लगवाने के लिए बात की। जिससे परिवेश बेहतर हो सके। इसी दौरान
गार्ड को निर्देशित करते हुए कहा कि बिना कोई आवश्यक साक्ष्य व प्रधानाचार्य में बात किए बिना बाहरी व्यक्ति को विद्यालय में प्रवेश न होने दें। निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता, शिक्षगण फार्मासिस्ट नवनीत कुमार, तथा स्टाफ कर्मी मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें