
आजमगढ़ में ट्रेन से कटकर युवती ने दी जान
हाथ पर अंग्रेजी में लिखा सुसाइड नोट दिल्ली में कर रही थी सिविल सेवा की तैयारी
आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र में ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के सामने कूद कर एक युवती द्वारा जान देने का मामला सामने आया है। ट्रेन के आगे कूदने से पहले हाथ पर ही अंग्रेजी में सुसाइड नोट लिखा है।
ट्रेन की टक्कर लगते ही युवती कट गई। मामले की जानकारी मिलते ही सरायमीर रेलवे मास्टर ने इस मामले की सूचना थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इसी बीच युवती के मोबाइल नंबर पर उसके एक रिश्तेदार का फोन आया। इसके बाद मामले की सूचना परिजनों को मिली। मौके पर पहुंचे रिश्तेदार मुरली यादव ने बताया कि मृतक युवती मेरे मौसा की बेटी है। जिसका नाम चंद्रकला 22 पुत्री हरिशंकर यादव है। मृतक युवती ने अपनी आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। मृतक युवती का 7 महीने से मानसिक इलाज चल रहा था। मामले की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
दिल्ली में कर रही थी सिविल सेवा की तैयारी
इस बारे में मृतक युवती के रिश्तेदार मुरली यादव ने बताया कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बिलारी गांव की रहने वाली यह युवती दिल्ली में रहकर सिविल सेवा की तैयारी कर रही थी।
दो बहनों और एक भाई में चंद्रकला सबसे छोटी थी। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले की छानबीन की जा रही है। जिससे घटना के कर्म का पता लगाया जा सके।