
निर्माण कार्यो में अनियमितता की शिकायत, जांच के निर्देश
नैमिष टुडे/डॉ.अभय शुक्ला
लालगंज प्रतापगढ़। समाधान दिवस में दीवानी वार्ड निवासी अधिवक्ता अनिल त्रिपाठी महेश ने वार्ड के अंदर माडल तालाब के निर्माण में अनियमितता को लेकर शिकायती पत्र सौंपा है। वहीं शिकायती पत्र में अधिकारियों व कर्मचारियों की ठेकेदार के साथ मिलीभगत को लेकर नाली निर्माण मे भी घटिया सामग्री के प्रयोग की बात कही गयी है। एसडीएम नैंनसी सिंह ने नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी से जांच कर आख्या तलब की है।