
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले युवक के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज
नैमिष टुडे/संवाददाता
कछौना, हरदोई कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत काल्पनिक ग्राम समसपुर की एक युवती का फेसबुक पर एक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया। युवक ने युवती से शादी का झांसा देकर चार वर्ष तक शारीरिक और मानसिक शोषण किया। युवती के गर्भवती होने पर उसे छोड़ दिया। युवती ने पूरे मामले की शिकायत कोतवाली कछौना में की, पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिए गए पत्र में कोतवाली कछौना के एक ग्राम सभा की निवासिनी युवती ने बताया कोतवाली बेनीगंज के अंतर्गत ग्राम सभा गिरधरपुर निवासी आरोपी युवक अंकित अवस्थी से फेसबुक के माध्यम से जान पहचान हुई, फिर आपस में बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। उसने बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर, युवती से शारीरिक संबंध बनाएं। लगातार वह शारीरिक व मानसिक शोषण करता रहा। वह पांच माह की गर्भवती हो गई, गर्भ की जानकारी होने पर उसने उच्च वर्ग का हवाला देकर जाति सूचक गालियां देकर संबंध तोड़ दिए। उसने कहा हम ब्राह्मण उच्च कुल समाज के हैं, तुम दलित समाज से हो, हमारा समाज व परिवार तुम्हें स्वीकार नहीं करेगा। इस कृत्य से पीड़ित युवती मानसिक रूप से काफी परेशान है। कछौना पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।