रिक्शा चालकों की मनमानी आमजनमानस पर भारी* *बुलेट सवार को मारी टक्कर गंभीर रूप से हुआ घायल

रिक्शा चालकों की मनमानी आमजनमानस पर भारी
बुलेट सवार को मारी टक्कर गंभीर रूप से हुआ घायल

कछौना/हरदोई सड़क सुरक्षा की अनदेखी चलते प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है। हर पल सड़क दुर्घटना के कारण हादसे से बढ़ते जा रहे । जिसके शारीरिक रूप से विकलांगता व जीवन चला जाता है। जिसका दंश पीड़ित व्यक्ति व परिवार जीवन भर जीने को विवश होता है। बृहस्पतिवार को दो परिक्षार्थी जी०पी० वर्मा डिग्री कॉलेज गौसगंज से प्रायोगिक परीक्षा देकर वापस घर को कोथावां जा रहे थे। आपह्रन् दोनों परिक्षार्थी कछौना कस्बे में सुठेना मोड पर ई-रिक्शा से टक्कर हो गई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। परिक्षार्थी की पहचान श्याम जी बाजपेई पुत्र नन्द किशोर बाजपेई उम्र 25 वर्ष व रामजी दीक्षित पुत्र नरेश दीक्षित निवासी कोथावां के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में भर्ती कराया जहां पर हालात गंभीर होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार युवक हेलमेट नहीं लगाये थे काफी तेज गति से थे।
बताते चले कछौना कश्बे में ई-रिक्शा चालक बेलगाम है। ई-रिक्शा चालक मानकों को ताक पर रख कर धडल्ले से चल रहे हैं। तेज गति, क्षमता से ज्यादा सवारी बैठे हैं, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, कान में हेड फोन लगाकर अपराधिक प्रवृत्ति के लोग बेखौफ ई-रिक्शा चलाते है। जिनके चपेट में कोई ना कोई राहगीर चपेट में आ जाता है। पीछे भी ई-रिक्शे से कई सारे हादसे हो चुके हैं। यहां तक कुछ माह पहले एक युवा उद्यमी जीतू गुप्ता की मृत्यु ई-रिक्शा से हो चुकी है। ई-रिक्शा चालकों को मानकों पर चलाने के लिए कई बार व्यापार मंडल व सामाजिक संगठनों से आवाज उठा चुकी है। परिवहन विभाग एक दो ई-रिक्शा चालकों का चालान कर कर्तव्यों की इति श्री कर लेते हैं परंतु प्रभावी कदम ना उठाये जाने के कारण ई-रिक्शा चालकों की ज्वलंत समस्या बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें