
सिकरारा/जौनपुर ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार दुबे नैमिष
स्थानीय क्षेत्र के चौरा सन्त दास खान पट्टी में एरोमा एकैडमी में 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । जहां मुख्य अतिथि के रूप में जौनपुर जिले की टॉप टेन 12वीं की छात्रा कुमकुम निषाद द्वारा दीप प्रज्वलित कर ध्वजा रोहण किया । और स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत, प्रहसन,आदि मनमोहक प्रस्तुति दिया। वहीं मौके पर शिवराम शाखा द्वारा लिखित पुस्तक ‘ हमारा पारिवारिक संविधान` नामक पुस्तक का विमोचन किया गया । वहीं मौके पर उमाशंकर केवट राजेंद्र प्रसाद निषाद रामचरन निषाद राजेंद्र नागर बी आर यादव वाजिद अली अध्यापक गण मौजूद रहे। वही कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का आभार प्रबन्धक डॉ राम चरित्रर निषाद ने किया।