
जमीनी विवाद को लेकर किसान यूनियन के नेता को दौड़ा दौड़ाकर पीटा
नैमिष टुडे/संवाददाता
कछौना /हरदोई कोतवाली कछौना क्षेत्र के अंतर्गत किसान यूनियन के नेता उमेश शुक्ला उर्फ पप्पू शुक्ला को भूमि विवाद में दबंगों ने घेर कर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पूरे मामले की पीड़ित ने कोतवाली कछौना में शिकायत की। ग्राम सभा धंधार ग्राम सभा कामीपुर के निवासी किसान यूनियन के नेता उमेश शुक्ला उर्फ पप्पू शुक्ला ने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह बृहस्पतिवार को लखनऊ पलिया हाईवे पर धर्मकांटा के पास स्थित प्लाट को देखने गए थे। वहीं पर कुछ लोग उनके प्लांट पर कब्जा कर रहे थे। इसी बात का विरोध करना उन लोगों को यह बात नागवार गुजरी जिस पर वह लोग एकजुट होकर उमेश शुक्ला को घेर लिया तथा लात घुसों से बुरी तरह से पीटने लगे मारपीट कर मोबाइल छीन लिया। पीड़ित ने कोतवाली कछौना में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।