डाॅ अम्बेडकर के सपनों को भाजपा कर रही साकार : संदीप सिंह

*डाॅ अम्बेडकर के सपनों को भाजपा कर रही साकार : संदीप सिंह*

 

*बेसिक शिक्षा मंत्री ने किया डा.भीमराव आम्बेडकर को नमन, बोले- सदैव कृतज्ञ रहेंगे देशवाशी*

 

*मिशन कायाकल्प के तहत सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों की तरह होंगे स्मार्ट व सुविधा युक्त : संदीप सिंह*

 

*बाबा साहब के जीवन से जुड़े स्थलों को मोदी सरकार ने ‘पंच तीर्थ’ के रूप में किया विकसित*

 

*जिलाध्यक्ष की अगुवाई में भाजपाइयों ने डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण*

 

*भाजपा ने जिले के 2172 बूथों व 26 मंडल केंद्रों पर मनाई बाबा साहब की 131 वी जयंती*

 

सुलतानपुर, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने विचार संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने भारत की प्रगति में अमिट योगदान दिया है। यह हमारे लिए उनके सपनों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का दिन है। भाजपा सरकार डाॅ अम्बेडकर के सपनों को साकार कर रही है।

जिला मुख्यालय स्थित पं.राम नरेश त्रिपाठी सभागार में गुरुवार को डॉ अम्बेडकर की जयंती पर आयोजित विचार संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने सामाजिक असमानता को दूर करने और वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए संविधान में अनेक प्राविधान किए। भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहेब के योगदान के लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे। उन्होंने आजीवन अनुसूचित जाति वर्ग सहित सभी उपेक्षित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के सशक्तीकरण के प्रयास हम सभी को प्रेरणा देते रहेंगे। भेदभाव रहित एवं समरस समाज का निर्माण ही हम सभी की डॉ.अम्बेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 5 वर्षों में अराजक तत्वों को प्रदेश से बाहर निकालने का काम किया है। हमारी युवा पीढ़ी को भी बाबा साहेब के अच्छे कार्यों व विचारों को जानना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो पानी से नहाता है वो लिबास बदलता है, लेकिन जो पसीने से नहाता है वो इतिहास बदलता है। डॉ अम्बेडकर ने इतिहास बदलने के साथ-साथ देश को एक नई दिशा देने का भी काम किया।पत्रकारों से बातचीत करते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि बाबा साहेब का ऐसा जीवन है, जिससे हम सब को प्रेरणा लेनी चाहिए। कहा बाबा साहेब जैसे महान व्यक्तित्व का हमारी आने वाली पीढ़ी याद रखें और उनसे सीख ले। इसीलिए प्रत्येक जनपद में वृहद स्तर पर बाबा साहेब का जन्म जयंती कार्यक्रम आज हम मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के अच्छे कार्यों को एक एक युवा के बीच पहुंचा सके तभी कार्यक्रमों को सफलता मिलेगी।बेसिक शिक्षा के स्कूलों मैं शिक्षण कार्य को सुधारने के सवाल पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना के कारण विद्यालय 2 वर्ष से बंद रहे इसके बावजूद भी हमारी सरकार ने अभिभावकों व बच्चों तक उनकी मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने का कार्य किया है। विद्यालयों की मिशन कायाकल्प के माध्यम से उनकी तस्वीर बदल दी गई है। स्कूल चलो अभियान के माध्यम से नए बच्चों का नामांकन किया जा रहा है। निजी स्कूलों में फीस की बढ़ोत्तरी को लेकर सरकार द्वारा दी गई छूट के सवाल पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो इसमें फेरबदल भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि आने वाले 5 सालों में हमारे सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों की तरह स्मार्ट व सुविधा युक्त होंगे। उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार ने 25000 बेसिक विद्यालयों कायाकल्प कर स्मार्ट बनाने की योजना बनाई है। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.आर.ए. वर्मा ने कहा बाबा साहेब के जन्म जयंती को केन्द्र मानकर संगठन का ‘सामाजिक न्याय पखवाड़ा’ मनाने का विचार डाॅ.अम्बेडकर के आदर्शों के प्रति परस्पर सद्भावना को व्यक्त करता है।उन्होंने आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद व आभार प्रकट किया। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि विचार संगोष्ठी को एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, विधायक सीताराम वर्मा एवं राजेश गौतम ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा बाबा साहेब के जन्म से लेकर उनके जीवन के अंतिम दिनों तक वह जहां-जहां रहे उसको भाजपा की मोदी सरकार ने ‘पंच तीर्थ’ के रूप में विकसित किया। केंद्र व प्रदेश सरकार की गरीब समर्थित कल्याण योजनाओं से लोगों के जीवन का स्तर बढ़ रहा है।आज हमको जरूरत है कि बाबा साहेब के आदर्शों व दिखाए गए मार्गों पर चलकर एक-एक व्यक्ति को शिक्षित करने में अपना योगदान देंने का संकल्प ले। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार ने किया। इसके पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री के पंडित कार्यक्रम स्थल पं.रामनरेश त्रिपाठी सभागार पहुंचने पर जिला गाइड कैप्टन ज्योति सिंह के नेतृत्व में घोष टीम एवं कलर पार्टी द्वारा स्वागत किया गया।प्रात: 11:00 बजे भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.आर.ए. वर्मा की अगुवाई में पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. एमपी सिंह,जिला उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, सुनील वर्मा,धर्मेन्द्र कुमार.पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, डॉ अनुराग पांडे,भाजपा नेता अजय सिंह लीडर,रमेश सिंह टिन्नू, देवेंद्र प्रताप सिंह ,नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल, सौरभ पांडे, रीना जयसवाल, राजीव कुमार सिंह,आरसी पांडे, मोहित साहू आदि ने डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि आज जिले के 2172 बूथों व 26 मंडलों में डॉ आंबेडकर की 131 वी जयंती सामाजिक समरसता दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाई गई। विचार संगोष्ठी में पूर्व जिलाध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी,डॉ. सीताशरण त्रिपाठी, जगजीत सिंह छंगू, पालिकाध्यक्ष बबिता जायसवाल,विजय त्रिपाठी, घनश्याम चौहान, कृपाशंकर मिश्रा,आलोक आर्य, प्रीति प्रकाश, संजय सोमवंशी,प्रदीप शुक्ला, अरूण द्विवेदी, विवेक सिंह विपिन, जगदीश चौरसिया,पूजा कसौधन, चंदन नारायण सिंह, गोविंद तिवारी टाड़ा,डॉ रामजी गुप्ता, रेखा निषाद,पूर्व मंत्री जियालाल त्यागी , अजादार हुसैन,राम नारायण उपाध्याय, दिनेश चौरसिया,बबिता तिवारी,संजय उपाध्याय, कृष्ण कुमार सिंह,काली सहाय पाठक, मनोज श्रीवास्तव, राम अभिलाख सिंह,महावीर श्रीवास्तव,भूपेंद्र पाठक, हरिशंकर वर्मा, सुनील सोनी,रीना जयसवाल, अवंतिका तिवारी, अजय पांडे मुन्ना चौबे सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह, मालती सिंह,राहुल तिवारी,श्रद्धा सिंह,कांती सिंह, सत्यदेव पाण्डे आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: