लहरपुर सीतापुर। नगर के मोहल्ला बहलोलपुर में भारत स्काउट एण्ड गाइड व जमीयत यूथ क्लब के तत्तावधान में चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम में स्काउट गाइडों ने अपनी प्रतिभा और क्षमता का प्रदर्शन किया। बृहस्पतिवार को भारत स्काउट्स और गाइड्स व जमीअत यूथ क्लब के तत्वाधान में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लहरपुर और तंबौर के स्काउट गाइडों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें रंगों की पहचान, दूरी और ऊंचाई का अनुमान लगाना, नक्शे की मदद से रास्ते खोजना और अन्य व्यावहारिक कौशल शामिल रहे, टेंट पिचिंग, कलर पार्टी, मार्च पास्ट, फर्स्ट एड फिजिकल डिसप्ले का प्रदर्शन, कैंप क्राफ्ट पॉयोनियरिंग, कैंप फायर के प्रदर्शनों ने उपस्थित लोगों को आश्चर्य-चकित कर दिया।समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुफ्ती अब्दुल रहमान ने युवाओं से कहा कि, आप ही देश और समाज का भविष्य हैं यदि आप मजबूत होंगे, तो हम सभी मजबूत होंगे इसलिए, यह आपकी ज़िम्मेदारी है कि आप अपनी ऊर्जा, क्षमताओं और चरित्र को इस तरह से व्यवस्थित करें कि आप दूसरों के लिए एक उदाहरण बन सकें, उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारे विकास का आधार है यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम अपने बच्चों को बेहतर इंसान बनाने के लिए उन्हें शिक्षा की रोशनी से सुशोभित करें उन्होंने कहा कि मैं विशेष रूप से अपनी बहनों और बेटियों को संदेश देना चाहता हूं कि शिक्षा प्राप्त करें, अपनी क्षमता को पहचानें और समाज की भलाई के लिए कार्य करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुफ्ती हिलाल ने अपने संबोधन में युवाओं के साहस और उत्साह की सराहना की और कहा कि इसे कल्याण के कार्यों और राष्ट्र निर्माण के लिए खर्च करे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से
मौलाना नूरुल बशर लखीमपुरी, मौलाना अब्दुल हक तंबौरी,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद हसीन खान, अरुण सिंह आचार्य, एडवोकेट जेड आर रहमानी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।