ग्राम पंचायत छतौनी मनरेगा में जमकर घोटाला प्रधान महफूज खान का बोल बाला
संवाददाता दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद सीतापुर थाना ब्लाक रामपुर मथुरा की ग्राम पंचायत छतौनी में जमकर घोटाला प्रधान महफूज खान का बोल बाला मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत में कार्य कराया जाता है पर ग्राम प्रधान द्वारा सरकार को चुना भी लगाया जाता है दो दिनों से फर्जी हाजिरी लगाई जाती हैं मौके पर एक भी लेवर नही दिखाते है 209, तो कभी 37 इसी प्रकार फर्जी हाजिरी लगाकर सरकार का धन प्राइवेट तिजोरी में रखने का काम किया जाता है उच्च अधिकारी ग्राम पंचायत में ध्यान न देकर कमीशन पर ध्यान देते है विकास कार्यों सूत्रों के द्वारा जानकारी ग्राम पंचायत छतौनी में मनरेगा में तो घोटाला है ही चाहे आवास हो चाहे शौचालय नंबर एक में भ्रष्टाचार में ग्राम प्रधान महफूज खान से जानकारी ली गई तो बताया की कहा से आयेगा पैसा यदि नही करेंगे घोटाला ऊपर अधिकारियों को देना भी पड़ता है सूत्र बताते है ग्राम प्रधान कहते है भाजपा की सरकार है नेता अधिकारियों से जान पहचान है मेरा कुछ नही होगा और भाजपा सरकार में नही करेंगे घोटाला तो कब करेंगे हमारा राज्य है भाजपा सरकार में आखिर इतने तेवर क्यों हुई प्रधान के आखिर किस नेता का संरक्षण प्राप्त है
अब देखना यह है कि ग्राम पंचायत छतौनी में विकास कार्यों में हो रहे घोटाले पर लगेगी रोक होगी जांच या लिपा पोती या इसी प्रकार गरीबों का खून चूसते रहेंगे
*ब्लाक रामपुर मथुरा एपीओ चंदप्रकाश ने बताया की जांच कराता हूं*