चंद्र भगवान ग्रुप आफ कालेज में सम्पन्न हुआ वार्षिक समांरोह

चंद्र भगवान ग्रुप आफ कालेज में सम्पन्न हुआ वार्षिक समांरोह ।

मिश्रित सीतापुर / मिश्रित के कुतुबनगर रोड नहर चौराहे पर स्थित चंद्र भगवान ग्रुप आफ कालेज में संविधान दिवस एवं वार्षिक समांरोह का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला जज /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी  एवं भगीरथ वर्मा उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. डा. सी.पी. सिंह विधि संकाय लखनऊ विश्व विद्यालय ने की । मुख्य वक्ता के रूप में एस.एस.उपाध्याय पूर्व विधि परामर्शी राज्यपाल उपस्थित रहे । विशिष्ट अतिथि एम.एल.सी.पवन सिंह चौहान प्रो.डा. कमाल अहमद , प्रो. आनंद विश्कर्मा , ब्लॉक प्रमुख रामकिंकर पान्डेय , अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण रंजन सिंह , प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र श्रीवास्तव , पूर्व विधायक अनूपगुप्ता , रामगोपाल अवस्थी , अजय भार्गव , मनोज पान्डेय उपस्थित रहे । इसके अतिरिक्त विद्यालय की प्रबंधिका डा. रिन्टू सिंह एवं अध्यक्ष महन्त सियाराम दास मौजूद रहे । कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समस्त विभागाध्यक्षो एवं विद्यालय के समस्त स्टाप एवं आये हुऐ अगुन्तुको को प्रशस्तिपत्र एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया । बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत करके अभिभावकों एवं अतिथियों का मनमोह लिया और खूब तालियां बटोरी । एम.एल.सी पवन सिंह चौहान ने कहा कि विकास में शिक्षा का विशेष योगदान है। समाज जितना शिक्षित होगा वही आगे बढेगा । केंद्र व प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने का काम कर रही है।सरकार की मंशा है । सभी लोग शिक्षित हो । उन्होंने छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें