शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की, पैरंट्स कौंसिलिंग कार्यक्रम एवं संगोष्ठी का किया गया आयोजन

शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की, पैरंट्स कौंसिलिंग कार्यक्रम एवं संगोष्ठी का किया गया आयोजन

नैमिष टुडे  आलोक यादव

लहरपुर,सीतापुर, प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की, पैरंट्स कौंसिलिंग कार्यक्रम एवं संगोष्ठी का किया गया आयोजन। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी तालगांव दीपक कुमार राय थे। कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी लहरपुर ओंकार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया तथा संचालन संकुल शिक्षक अनवर अली ने किया। इस मौके पर न्याया पंचायत जीतामऊ एवं करसेउरा आदि के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। शिक्षक सरोज कुमार वर्मा एवं उमेशचंद्र ने अतिथियों को फूल माला अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

पैरंट्स कौंसिलिंग में मौजूद शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी तालगांव दीपक कुमार राय ने कहा कि, दिव्यांग बच्चों को भी सामान्य बच्चों की तरह परवरिश पाने तथा जीवन में आगे बढ़ने का पूरा अधिकार है, सरकार की ओर से दिव्यांग बच्चों के विकास के लिए

बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं संचालित है जिनका लाभ प्राप्त कर के दिव्यांग बच्चे भी तरक्की कर सकते हैं। समाज के लोगों को चाहिए कि वह दिव्यांग बच्चों के प्रति संवेदनशील रहें और उनसे भावनात्मक रूप से जुड़ाव रखें। खण्डशिक्षा अधिकारी लहरपुर ओंकार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि, दिव्यांग बच्चों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए विद्यालय मे विभिन्न गतिविधियों में उनकी सुविधा के अनुसार शामिल करने से उनमें आत्मविश्वास उत्पन्न होगा और जीवन की मुख्य धारा से स्वयं को जोड़ने में सक्षम होंगें। विशेष शिक्षक अनूप शुक्ला एवं राजीव कुमार वर्मा ने दिव्यांग बच्चों से सम्बंधित सहायक उपकरणों के रखरखाव और उसके प्रयोग के बारे में अभिभावकों को जानकारी दी। इस मौके पर अतिथियों ने बच्चों के साथ एम डी एम का भोजन भी गृहण किया। कार्यक्रम में समाज सेवी जेड आर रहमानी एडवोकेट, संकुल शिक्षक जुबेर वारिस, रामचन्द्र वर्मा, अनवर अली,यामीन अंसारी, रामावती वर्मा राजीव कुमार, श्री निवास, पंकज वर्मा, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें