अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने दिया गया ज्ञापन।
सीतापुर उत्तर प्रदेश
जनपद सीतापुर तहसील बिसवा के थाना थानगांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजपुरकेवटाना के गांव राजापुरवा में बंजर भूमि में अवैध कब्जा को लेकर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार, सुरक्षा संगठन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीतापुर के द्वारा माननीय मान सिंह “अरहंत” के द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी सीतापुर को सौंपा गया पूरा मामला यह है कि 1.रामावती पत्नी रामचंद्र 2. अशोक पुत्र चेतराम 3. छोटे लाल पुत्र अशर्फी निवासी राजपुर क्योटाना कोड़डी उत्तरी थाना थानगांव तहसील बिसवां जिला सीतापुर गाटा संख्या 1376 बंजर रकबा 0.5710 हेक्टेयर कुल रकबा है जिसके कुछ हिस्से में पीड़ितों के जानवर बांधे जाते थे जो सन् 1996 से जानवरों के लिए खर का घर बना कर रह रहे थे और वहीं पर नल भी लगा था जिसको विपक्षी गण मिलकर अपनी पक्की दीवार उठा कर दुकान निर्माण कराया है और जिसकी सूचना उप जिलाधिकारी बिसवां तहसीलदार बिसवा थाना थानगांव में कई प्रार्थना पत्र देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही जो अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के द्वारा संज्ञान मे लेकर उचित कार्यवाही की मांग की गई। गरीबों को न्याय दिलाने की मांग की गई।