
जज सिंह अन्ना पहुंचे बदलापुर-साहिल सिंह हत्याकांड में मां की सुना पीड़ा-नहीं पहुंचे एसडीम, जिलाधिकारी, नहीं मिल रहा न्याय
जौनपुर/ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे
जौनपुर जिले के
बदलापुर तहसील में उदपुर-घाटमपुर निवासी बहु चर्चित इकलौता पुत्र 21 वर्षीय साहिल सिंह की निर्दयतापूर्वक तड़पा- तड़पा कर हत्या की गई जिसमें साहिल सिंह की मां योगी सरकार से, प्रधानमंत्री जी से इकलौती पुत्र की हत्या मां के सामने हुई, सुनने वाला कोई नहीं है न्याय की आस लगाए बैठी साहिल की मां तड़प-तड़प कर रो रही है बेहोश हो रही है और योगी मोदी को ईश्वर के रूप में पुकार रही है साहिल के पिता 20 वर्ष पहले दिवंगत हो चुके हैं साहिल की मां 13 लोगों के नामजद एफआई आर की है जिसमें मात्र 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है शेष सब गायब है एसडीम बदलापुर और जिलाधिकारी जौनपुर उस पिड़ित मां की पीड़ा को सुनने के लिए उसके दरवाजे पर नहीं पहुंचे हैं जबकि थाना अध्यक्ष बदलापुर बार-बार इस पीड़ित मां को थाने पर बुलाकर के बयान गवाही ले रहे हैं सभी हत्यारे ठाकुर परिवार के ही है और सब बड़े-बड़े सोर्स लगाकर के इस केस को दबाना चाहते हैं यह हत्या 14 नवंबर को मां और चाची के सामने साहिल सिंह को स्कार्पियो सवार बदमाशों ने बुलाकर ले गए और सर में प्रहार किया जिससे साहिल बेहोश हो गया और स्कार्पियो गाड़ी में लाद कर दो किलोमीटर दूर निर्दयतापूर्वक हत्या की और गाड़ी में पीछे बाध करके खींचते हुए तड़पाते हुए ,ले गए अंत में मृतक के रूप में छोड़ दिए जिससे साहिल की मां भी पीछे दौड़ती हुई पहुंची और अपनी मरते हुए पुत्र को गोद में जैसे ही ली वैसे ही साहिल दम तोड़ चुका था मां अभी तड़प रही है न्याय नहीं मिल रहा है । हत्यारों की दुश्मनी अगले वर्ष से ही थी 3 दिसंबर 2023 को हत्यारे ने साहिल सिंह को बहुत मारा था और साहिल सिंह बेहोशी अवस्था में अस्पताल में गए थे लेकिन उस समय त्वरित इलाज मिल जाने से बच गए थे फिर हत्यारे ने 11 महीने बाद14 नवम्बर को साहिल सिंह की हत्या कर दिया । साहिल सूरत में नौकरी कर रहा था और दीपावली पर्व पर गांव आया हुआ था ।अन्ना ने भरोसा दिलाया है कि इस केस में साहिल सिंह की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करेगा और मां को न्याय मिलेगा । अन्ना के साथ जन प्रयास सेवा समिति एवं कम्युनिस्ट पार्टी के बहुत से लोग शोक संतृप्त परिवार को और उनकी मां को शान्त्वना देने और साथ देने पहुंचे ।