सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख में सांसद के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने केक काट कर किया फल वितरण का कार्यक्रम

नैमिष टुडे

मिश्रिख ,सीतापुर ! मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय सांसद अशोक कुमार रावत के जन्मदिवस पर क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख में भर्ती मरीजों को फल वितरित किया और न्यू चारक डाइग्नोस्टिक सेंटर पर केक काट कर कार्यकर्ताओं व जन प्रतिनिधियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
वहीं सांसद प्रतिनिधि राज कुमार सोनी ने बताया कि हम सभी कार्यकर्ताओं को अपार प्रसन्नता हो रही है, कि हम सब सांसद अशोक कुमार रावत का पावन जन्म दिवस आज अपने न्यू चारक डायग्नोस्टिक सेंटर मिश्रिख के कार्यालय में मना रहे है । गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख में भर्ती रोगियों को फल वितरित कर व, नैमिषारण्य में स्थित वेद वेदांत एवं संस्कृत विद्यालयों में बच्चों को पुस्तक और लेखनी का वितरण कर व मलिन बस्तियों में साफ सफाई का कार्यक्रम किया गया।
और देवेंद्र नंदवंशी ने बताया कि न्यू चारक डायग्नोस्टिक सेंटर के कार्यालय में प्रातः 10:30 बजे हम सभी लोग उपस्थित होकर अपने सुख और दुःख के साथी व लोकप्रिय सांसद की दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन हेतु प्रार्थना के साथ हम सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा जन्मदिन मनाया गया।
जिसमे उपस्थित सांसद प्रतिनिधि राज कुमार सोनी, देवेश पांडेय,देवेन्द्र नंदवंशी,रिंकू मिश्रा,मंडल अध्यक्ष भास्कर मिश्रा,पिंकू पाल, रत्नाकर मिश्रा,रंजीत रावत,प्रदीप दीक्षित, सियाराम अर्कवंशी,अज़मुददीन अहमद,दयाराम पाल,
अजय शुक्ला, बब्लू मिश्रा,पुल्लु वर्मा,कमलाकांत मिश्र,आदि सम्मानित लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें