विकासखंड मिश्रित में सम्पन्न हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक
मिश्रित सीतापुर / विकासखण्ड मिश्रित के सभागार में आज क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता अजय भार्गव व विधायक प्रतिनिधि रामगोपाल अवस्थी मौजूद रहे । ब्लाक प्रमुख ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया । आयोजित बैठक में ब्लाक क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान , बीडीसी सदस्यों ने भाग लिया । ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडेय ने सभी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । इस दौरान ग्राम प्रधानों सहित बीडीसी सदस्यों ने क्षेत्र में विकास कराने हेतु ब्लाक प्रमुख को प्रस्ताव दिए । और क्षेत्र में शत-प्रतिशत बिकास कराए जाने की मांग की । ब्लाक प्रमुख ने शासन की मंशानुसार क्षेत्र का विकास कराने की बात कही । इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बबलू पांडेय , खंडविकास अधिकारी अवध प्रताप सिंह , एडिओ पंचायत अमित चतुर्वेदी , पंचायत सचिव हरीश , धीरेन्द्र कुमार नंद , बीरेन्द्र गुप्ता , ग्राम प्रधान व प्रधान संघ के जिलाअध्यक्ष रामकिशोर वर्मा , प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष प्रतिनिधि राजन मिश्रा , प्रधान रामपाल , धर्मेन्द्र सिंह , दिलीप गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।